Loading...
अभी-अभी:

बिजली विभाग का फरमान 10 दिन में नहीं हुआ भुगतान तो नीमच जिले के 900 स्कूलों में छा जाएगा अंधियारा

image

Oct 23, 2019

विकास राव शिंदे : सरकारी स्कूलों में बजट के अभाव में बिजली कनेक्शन कटने की नौबत आने लगी है। जिले के मनासा ब्लाक के दर्जनभर स्कूलों में तो इसकी शुरुआत हो गई। बिजली कंपनी ने शिक्षा विभाग को नोटिस भेजा है। इसमें जिले के तीनाें ब्लॉक के 900 के करीब प्राइमरी-मिडिल स्कूलों पर 01 करोड़ 10 लाख रुपए बकाया है। इस माह के अंत तक भुगतान नहीं होने पर नवंबर में सभी स्कूलों के कनेक्शन काटे जाएंगे। कलेक्टर का कहना है की इसकी समीक्षा करवा कर हमारे पास जितना बजट है वह देकर विद्युत विभाग बिजली ना काटे ऐसे निर्देश दिए जाएंगे।

बजट आवंटन की मांग
कंपनी की सूचना के बाद शासन के राज्य शिक्षा केंद्र को जानकारी भेजकर बजट आवंटन की मांग की है। जिले के नीमच तहसील, जीरन, जावद, सिंगोली, मनासा, रामपुरा तहसील क्षेत्र के करीब 900 स्कूलों में 10 दिन बाद बिजली व्यवस्था गड़बडा सकती है।  

5 हजार रु. से अधिक बकाया वाले स्कूल चिह्नित 
बिजली कंपनी ने 5 हजार रुपए से अधिक बकाया राशि वाले स्कूल चिह्नित कर राशि का मिलान किया है। इनमें से कई प्राइमरी- मिडिल स्कूल एक ही परिसर में संचालित हो रहे। बीते शैक्षणिक सत्र का भी बिल बकाया है। कंपनी ने इससे पहले भी जिला शिक्षा केंद्र को अवगत कराया था। इसके बावजूद भुगतान नहीं किया। अब नोटिस देकर चेतावनी दी है।