Loading...
अभी-अभी:

फैक्ट्री संचालक लोगों को बेच रहे जहर, लकड़ी के बुरादे से तैयार हो रहे मसाले

image

Aug 4, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर जिला प्रशासन और एसटीएफ द्वारा मिलावट खोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को दाना ओली के शिवराम के बाड़े में एक ऐसी मसाला फैक्ट्री का पता लगाया गया है। जहां लकड़ी के बुरादे और घातक केमिकल से मिर्ची धनिया हल्दी और दूसरे मसाले तैयार किए जाते थे। यहां विभिन्न कंपनियों के रेपर भी मिले हैं जिनमें राजलक्ष्मी बावर्ची तथा अन्य ब्रांड शामिल है। 

किसी भी ब्रांड का रजिस्ट्रेशन नहीं
खास बात यह है कि इनमे से किसी भी ब्रांड का कोई रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस मसाला फैक्ट्री के पास नहीं है प्रशासन जब फैक्ट्री पर पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था। पूछने पर पता चला कि बृजेश गुप्ता और संजय गुप्ता नामक जिन भाइयों की यह फैक्ट्री है वह शहर में नहीं है। प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर फैक्ट्री में प्रवेश किया  और अंदर का नजारा देखकर उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि लकड़ी के बुरादे का फैक्ट्री में मिलना बेहद चौंकाने वाला था। प्रशासन का कहना है कि इसे संभवत: धनिया पाउडर में मिलाया जाता था वही मिर्च पाउडर में भी घातक रसायन और रंग मिलाकर उसे तैयार किए जाता था। 

फैक्ट्री संचालक लोगों को बेच रहे जहर 
यही हाल हल्दी पाउडर के साथ भी किया जाता था यानी पैकिंग मसालों के नाम पर फैक्ट्री संचालक लोगों को जहर बेच रहे थे।यह फैक्ट्री दो दशकों से यहां चल रही थी लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे चल रही इस फैक्ट्री की कारगुजारियों का किसी को पता नहीं था। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के पाउडर खाने से डायबिटीज हार्ड अटैक किडनी फैलियर सहित दूसरी घातक बीमारियां हो सकती हैं।प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। और नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।