Loading...
अभी-अभी:

जम्मू-कश्मीर में धारा 35-ए को खत्म करने के लिए बड़ी संख्या में हुई सुरक्षा बलों की तैनाती

image

Aug 4, 2019

ओम शर्मा : कश्मीर में कुछ बड़ा होने की आ रही खबरों के बीच छत्तीसगढ़ से सेना के मालवाहक विमान सी-17 से केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ रसद रवाना किया गया है। छत्तीसगढ़ से 30 से ज्यादा कंपनियों को हथियार के साथ मूव करने की खबर है। जम्मू-कश्मीर में धारा 35-ए को खत्म करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की आ रही खबरों के बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ में ही हलचल मच गई है। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लिए अन्य स्थानों के साथ छत्तीसगढ़ से भी सीआरपीएफ के जवानों को भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए तैनात की गई 65 से ज्यादा कंपनियों में से तकरीबन आधे याने 30 कंपनियों को रवाना किया जा रहा है। इसके अलावा सेना का मालवाहक विमान एक बार नही तीन बार एयरपोर्ट पर उतरा जिसमे जवान श्रीनगर के लिए रवाना हुए है। वहीं जवानों को रहने-खाने की कोई तकलीफ न हो इसके लिए उनके साथ रसद भी भेजा गया है।