Loading...
अभी-अभी:

धार शहर की नौ दुकानों में लगी आग, लाखों के माल का हुआ नुकसान

image

Feb 25, 2018

धार शहर के बोहराबाखल में देर रात भीषण आग लग गई जिसमे नौ दुकाने जलकर ख़ाक हो गई। वहीं एक मकान भी जल गया जिसमे लाखों के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। 
बता दें धार का बोहराबाखल एक प्रमुख बाजार है जहां पर तमाम प्रकार के व्यापारी व्यापार करते हैं देर रात एक लांड्री की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई, जिसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई। करीब दो घंटे के बाद बिजली बंद की गई और तकरीबन एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची तब तक आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। 

देखते ही देखते एक के बाद आग ने करीब नौ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया बताया जा रहा है की हर एक दुकान में करीब दस लाख रूपये का माल भरा हुआ था जिसको देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की करीब एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है वही किसी भी दुकान का कोई बीमा भी नहीं था।आग इतनी भीषण थी की बुझाने के लिए जिलेभर के फायर ब्रिगेड के वाहन बुलाये गए साथ ही इंदौर से भी दमकल को बुलाया गया।

बता दें कि जिस भवन में आग लगी वह लकड़ी का बना हुआ था लिहाजा आग देखते ही देखते विकराल हो गई वहीं सड़क संकरी होने के कारण दमकल को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि भरपाई करना बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि नुकसान करोेंड़ो का हुआ है।