Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से किए 8 लाख रुपए बरामद, रुपयों को जप्त कर कार्रवाई शुरू

image

Nov 21, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 8 लाख रुपए बरामद किए हैं लेकिन कार मालिक 8 लाख रुपए का लेखा-जोखा नहीं दे सका है जिस पर पुलिस में रुपयों को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल शहर भर के 18 नाको पर पुलिस के दुआरा चैकिंग पॉइंट लगाए गए है। जंहा ग्वालियर शहर में चुनाव को लेकर कार से आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। आज उसी कड़ी में ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना पुलिस के दुआरा गोला का मंदिर के चौराहे पर पुलिस चौकी चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक कार आती हुई पुलिस को नजर आई और जब उस कार को रोककर चैकिंग की गई तो पुलिस को उस कार से 8 लाख रुपए बरामद हुए। जब पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेंद्र सिंह सरदार निवासी मोती झील का होना बताया। वही बताया कि वह फसल के अनाज को बेचकर वापस घर जा रहा था लेकिन रुपये से संबंधित दस्तावेज न दिखा पाने के कारण पुलिस रुपयो को जप्त कर लिया। साथ ही कार चालक युवकों को जप्त किए गए रुपयों से संबंधित दस्तावेज नियमानुसार प्रस्तुत करने पर रुपए वापस करने की बात भी कही गई। फिलाल पुलिस ने पैसों को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, SST, गोले का मंदिर चेकिंग पॉइंट-कार को रोककर चैकिंग की गई तो पुलिस को उस कार से 8 लाख रुपए बरामद हुए। जब पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेंद्र सिंह सरदार निवासी मोती झील का होना बताया। वही बताया कि वह फसल के अनाज को बेचकर वापस घर जा रहा था लेकिन रुपये से संबंधित दस्तावेज न दिखा पाने के कारण पुलिस रुपयो को जप्त कर लिया। साथ ही कार चालक युवकों को जप्त किए गए रुपयों से संबंधित दस्तावेज नियमानुसार प्रस्तुत करने पर रुपए वापस करने की बात भी कही गई।