Loading...
अभी-अभी:

शासकीय कृषि महाविद्यालय में छात्रों ने कॉलेज के गेट पर की तालाबंदी

image

Oct 3, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर की शासकीय कृषि महाविद्यालय में छात्रों ने कॉलेज परिसर में बाहरी छात्रों के द्वारा की जा रही मारपीट से परेशान होकर कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर समस्या का निराकरण होने तक धरने पर बैठ गए हैं। 

पासआउट छात्रों का लगा जमावड़ा
दरअसल शासकीय महाविद्यालय में कॉलेज से पासआउट छात्रों का आए दिन जमावड़ा लगा रहता है और वे बाहरी युवकों के साथ कॉलेज परिसर में चल रही गतिविधियों में हस्तक्षेप करते रहते हैं। ऐसे में कॉलेज के छात्रों ने  वीसी से लेकर पुलिस तक इस पूरे मामले की शिकायत की है लेकिन अब तक ना तो अभी तक कॉलेज परिसर में बाहरी युवकों का रोका गया है और ना ही कोई कार्यवाही की गई है।

कॉलेज के गेट पर तालाबंदी 
ऐसे में वे अब कॉलेज प्रबंधन के ही विरोध में उतर आए हैं और उन्होंने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वे आज के इस धरने को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर देंगे। आपको बताते हैं कि अभी हाल में ही 2 महीने पहले कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कई दिनों तक धरना दिया था उस समय भी उनके साथ मारपीट जैसी घटनाएं सामने आई थी।