Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में एक परिवार को मिला धमकी भरा खत, घर के दरवाजे पर हुआ जादू टोना...

image

Feb 7, 2020

विनोद शर्मा : तंत्र मंत्र टोटका जैसी चीजों ने आज भी लोगों मैं अंधविश्वास पैदा किया हुआ है। हम बात कर रहे हैं ग्वालियर शहर की जहां अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक व्यक्ति के घर के बाहर दरवाजे पर जादू टोना के साथ साथ परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी भरा खत लिखा हुआ है। वहीं व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

पूरा मामला
दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के हेमसिंह की परेड में रहने वाले मनोज कुमार झा प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। वह मंगलवार की देर रात घर लौटे तो उनके दरवाजे के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जादू टोना कर रख दिया था साथ ही उसके साथ एक खत भी लिखा हुआ था। उस खत में मनोज के परिवार के सदस्यों के नाम और उनके लिए घातक बातें लिखी हुई थी। इससे मनोज सकते में आ गए उन्हें समझ नहीं आया कि यह हरकत किसकी है। उन्होंने रात में कुछ पड़ोसियों को भी बुलाया और बुलाकर माजरा दिखाया फिर सुबह पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। 

परिवार के खिलाफ षड़यंत्र
वहीं मनोज कुमार का किसी से कोई आपसी मतभेद नहीं है लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किसी ने उनके और परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचा है या फिर डराने के लिए हरकत की है। वहीं पुलिस ने मनोज के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्व के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।