Feb 7, 2020
मुंबईः 7 फरवरी को है फिल्म जगत के सुविख्यात सफल अभिनेता व खलनायक सुजीत कुमार का जन्मदिन। सुजीत कुमार 'आराधना', 'महबूबा', 'हाथी मेरे साथी' और 'अमर प्रेम' जैसी फिल्मों में राजेश खन्ना के सहयोगी कलाकार रहे हैं। उन्होंने फिल्मों में नायक के अलावा खलनायक के भी किरदार निभाए, जिसे दर्शकों ने हमेशा से पसंद किया। खास बात यह है कि सुजीत कुमार ने बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी की कई फिल्मों में भी काम किया। उनका जन्म साल 1934 में बनारस में हुआ था। बताया जाता है कि सुजीत कुमार फिल्मों में आने से पहले वकालत की पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई करते हुए उन्होंने कॉलेज के एक नाटक में भाग लिया। इस नाटक के जज पैनल में मशहूर निर्माता-निर्देशक फणी मजुमदार भी शामिल थे। नाटक में सुजीत कुमार की एक्टिंग से वह काफी प्रभावित हुए।
फणी साहब ने सुजीत कुमार को दिया था फिल्मों में आने का ऑफर
फणी मजुमदार साहब ने सुजीत कुमार को फिल्मों में आने का ऑफर किया और वह फिल्म के लिए राजी हो गए। इसके बाद उन्होंने 60 और 70 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में की। सुजीत कुमार का जितना दोस्ताना अंदाज फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ दिखाया गया, निजी जिंदगी में भी इन दोनों की दोस्ती काफी अच्छी थी। अकेले राजेश खन्ना और सुजीत ने एक के बाद एक करीब 12 फिल्में साथ में की। राजेश खन्ना और सुजीत पर फिल्माया गया गाना 'मेरे सपनों की रानी' हिंदी संगीत के सदाबहार गीतों में से एक है। सुजीत कुमार ने अपनी पूरे फिल्मी करियर में करीब 150 बॉलीवुड और 25 भोजपुरी फिल्में की। भोजपुरी सिनेमा की कई फिल्मों में उन्हें लीड रोल में भी देखा गया। सुजीत कुमार का निधन 5 फ़रवरी 2010 को मुंबई में हुआ। वे 75 वर्ष के थे और लम्बे समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे।