Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोड़से की विधि विधान से हुई पूजा, कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

image

Nov 16, 2019

विनोद शर्मा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से के कथित बलिदान दिवस पर गोड़से की पूजा का मामला अब गरमाता जा रहा है। ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्वालियर रेंज के आईजी और एडीजीपी राजाबाबू सिंह के मुताबिक महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से के कथित बलिदान दिवस पर भीड़ जुटाने के लिए हिंदू महासभा के लेटर से एक पर्चा बांटा गया था। जिसमें महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थें। 

बता दें कि, ऐसे में फरियादी रविंद्र चौहान की शिकायत पर हिंदू महासभा के नरेश बाथम सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सेल भी गठित की गयी है। दरअसल 15 नवंबर को ग्वालियर के दौलतगंज में हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोड़से की फोटो की पूजा विधि-विधान से की गयी थी। ऐसे में ये मुद्दा सियासी रंग ले चुका था। जिस पर सरकार के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। उसी कड़ी में ये कार्रवाई की गयी है।