Loading...
अभी-अभी:

छतरपुर से बिलासपुर जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई, गाड़ी में मिले नोटों के बंडल

image

Nov 16, 2019

डब्बू ठाकुर : छतरपुर से बिलासपुर जा रही बोलेरो वाहन बेलगहना से रतनपुर मार्ग पर बांसा झाल के करीब पेड़ से जा टकराई। बोलेरो चालक का दावा है कि रास्ते में अचानक मवेशी सामने आ गये थे, जिन्हें बचाने की कोशिश में बोलेरो पेड़ से जा टकराई। बोलेरो में सवार चालक अनिल उर्फ आनंद चौरसिया और मोहित चौरसिया हादसे में घायल हो गए हैं। 

जांच के दौरान मिले नोटों के बंडल
आसपास जुटे लोगों ने पहले 112 को फोन किया फिर 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस दौरान जांच में पुलिस को मोहित चौरसिया के पास से बड़ी संख्या में नोटों के बंडल मिले। दोनों न तो गाड़ी के कागजात दिखा पाए और न ही यह बता पाए कि इतनी भारी रकम लेकर वो कहां जा रहे हैं। लिहाजा पुलिस दोनों को पकड़ लाई और फिर नोटों की गिनती शुरू हुई। बड़ी मात्रा में नोटों का जखीरा मिलने के बाद इसकी सूचना बिलासपुर के आईटी विभाग को भी दे दी गयी। जिन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और फिर शुरू हुई नोटों की गिनती शाम तक गिनती पूरी हुई तो नोट निकले 5 लाख 3000 रुपये। 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि अगर रकम 10 लाख से ऊपर हो तभी वह उनके जाँच के दायरे में आता है। इसीलिए मामले को रतनपुर पुलिस के हवाले कर इनकम टैक्स की टीम वापस लौट गयी। जाहिर है संयोग से दुर्घटना में पकड़े गए दोनों घायल संदिग्ध है। उनके बोलेरो वाहन से भी तीन नंबर प्लेट मिले हैं। जिनमें उड़ीसा और छत्तीसगढ़ का नंबर है। छत्तीसगढ़ का नंबर प्लेट सीजी 04 8960 के अलावा इनके पास उड़ीसा का भी एक नंबर प्लेट ऑडी 03 ए 3113 प्राप्त हुआ है।

दोनों आरोपियों का ताल्लुक गांजा तस्करी से

दोनों ही यह बताने को तैयार नहीं हो रहे कि इतनी भारी रकम लेकर वह कहां जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने इतना ही बताया कि बोलेरो किसी विष्णु दादा की गाड़ी है । क्योंकि बोलेरो में नंबर प्लेट उड़ीसा का भी पाया गया है इसलिए पुलिस को पूरा संदेह है कि दोनों आरोपियों का ताल्लुक गांजा तस्करी से है। या तो दोनों गांजा बेचकर रकम लेकर लौट रहे थे या फिर गांजा खरीदने जा रहे थे। रतनपुर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ कर रही है।