Loading...
अभी-अभी:

लक्ष्मण तलैया में बड़ी तादात में मरी मछलियां, ये है वजह..

image

Sep 6, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर में सोशल मीडिया पर लक्ष्मण तलैया में बड़ी तादात में मछलियां मरने का एक वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि पानी में रसायनयुक्त पूजन-सामग्री विसर्जन किये जाने से ये हालात पैदा हुए हैं। जबकि हाई कोर्ट के निर्देश हैं कि शहर के किसी ताल-तलैया में पूजन-सामग्री या अन्य का विसर्जन प्रतिबंधित है। ऐसे में नगर निगम का पार्क विभाग और वाटर बॉडी, पीएचई इस घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

अधिकारियों को मौके पर भेजा
सोशल मीडिया के व्हाट्सएप्प प्लेटफॉर्म पर शिंदे की छावनी स्थित लक्ष्मण तलैया में बड़ी तादात में मृत मछलियों का वीडियो वायरल हो रहा है। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन रात गहराने के चलते सफाई कार्य बाधित हो रहा था। इसी के बाद आज सुबह पुनः नगर निगम का अमला पहुचा और सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय नागरिक महेंद्र मिड्डा का कहना है कि तलैया की देखरेख के आभाव में लोग पूजन-सामग्री आदि का विसर्जन कर जाते हैं। जिसके चलते मछलियों की मौत हुई है। महेंद्र के अनुसार हाल ही में सम्पन्न हुए मोर छठ पर्व के अवसर पर बड़ी तादात में लोगों ने तलैया में पूजन सामग्री का विसर्जन किया था, जो कि रसायनयुक्त थी और पानी में घुलने से पानी जहरीला हो गया। जिससे मछलियों की मौत हो गई। लक्ष्मण तलैया के समीप एक बोर्ड लगा है जिस पर तलैया में किसी भी तरह की सामग्री के विसर्जन पर प्रतिबंध है, बाबजूद इसके लक्ष्मण तलैया में अपशिष्ट पदार्थ का विसर्जन किया जा रहा है।

वाटर बॉडी के डिप्टी कमिश्नर का क्या है कहना ?
इस बारे में जब मीडिया कर्मियों ने निगम की वाटर बॉडी के डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने इस घटना के लिए प्रदूषित पानी होने के चलते मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाना प्रमुख वजह बताया। हालांकि निगम प्रशासन ने इस बारे में कोई विशेषज्ञ राय नहीं ली है। लेकिन प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि मोर छठ पर जिस पूजन सामग्री का तलैया में लोगों ने विसर्जन किया था वह रसायनयुक्त थी। ऐसे में घुलने के बाद पानी की ऊपरी सतह पर लेयर बन गई। जिसके चलते मछलियों को ऑक्सीजन नहीं मिल सकी और उनकी मौत हो गई। डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक इस घटना में करीबन 10 हज़ार से ज्यादा मछलियों की मौत हो गई। फिलहाल लक्ष्मण तलैया में सफाई कार्य जारी है और पूरी शिद्दत के साथ नगर निगम का अमला जुटा है। उम्मीद है शाम तक मृत मछलियों को तलैया से निकालकर उसमें स्वछ पानी भर दिया जाएगा।