Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों ने किया शिक्षक दिवस का बहिष्कार

image

Sep 7, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के आह्वान पर एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त कुछ निजी स्कूलों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया किया था और 5 सितम्बर से अनिश्चितकालीन  स्कूलो को बंद रखने का ऐलान किया था लेकिन स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह के आश्वासन के बाद अब निजी स्कूलो ने अपने अनिश्चित कालीन बंद के फैसले को फिलहाल अभी टाल दिया है।

दरअसल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है जिसको लेकर एसोसिएशन पहले 28 अगस्त को एक दिन के लिये सांकेतिक रूप से स्कूलो को बंद कराकर विरोध जता चुका है और 5 सितम्बर यानि शिक्षक दिवस के दिन अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गये थे लेकिन अब सरकार की ओर से सकारात्मक रवैये के चलते  फिलहाल 15 दिनो तक इस अनिश्चित कालीन स्कूल बंद के आंदोलन को रोक दिया गया है।

अगर इन दिनो में सरकार उनकी मांगो का कोई ठोस हल नही निकालती है, तो वे वापस से अपने आंदोलन को शुरू कर देंगे। जिन 5 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उनमे से मुख्य मांग फीस अधिनियम को वापस  लेना, स्कूलो की मान्यता नियमो मे बदलाव और शिक्षको से गैर शिक्षण क्षेत्र के काम नही कराये जाने की है।