Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में डाक विभाग बेच रहा गंगाजल, श्रावण मास में बढ़ी डिमांड

image

Jul 28, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में डाक विभाग की ओर से बेचे जा रहे गंगाजल की डिमांड श्रावण मास में अचानक बढ़ गई है। सावन के महीने में गंगाजल की विशेष पूछ परख होती है। इसके चलते शहरवासी अब डाकघर में जाकर गंगाजल मांग रहे हैं। बताया जा रहा है की हर डाक घर पर 15 से 20 बोतल गंगाजल हर रोज बेचा जा रहा है।

दरअसल डाक विभाग की ओर से गंगाजल की बोतल बेचने की शुरुआत महाराज बाड़ा स्थित मुख्य डाकघर से जुलाई 2016 से की गई थी वर्तमान में लश्कर,मुरार के डाकखानो के अलावा दतिया में भी इसकी बिक्री की जा रही है। पहले यहां ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाले गंगाजल की बिक्री की जाती थी वैसे तो 200 ग्राम 250 ग्राम और 400 ग्राम की पैकिंग में भी गंगाजल उपलब्ध रहता है लेकिन अभी सिर्फ गंगोत्री से भरकर लाई गई 250 ग्राम की गंगाजल की बोतल ही डाकखानों में उपलब्ध है इसकी कीमत 30 रूपए रखी गई है क्योंकि हिंदू संस्कृति में गंगाजल के बिना कोई भी धार्मिक अनुष्ठान नहीं होता है और अभी सावन का महीना भी चल  रहा है ऐसे में शहर के लोग भी किफायती दामों में आसानी से गंगाजल को खरीदने डाकघर पहुंच रहे हैं।