Loading...
अभी-अभी:

बस्तर में आज भी भारी बारिश, 24 घंटे का अलर्ट जारी

image

Jul 28, 2019

ओम शर्मा : प्रदेश में पर्याप्त तौर पर बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित है उन्हें अकाल पड़ने का डर सता रहा है। इधर प्रदेश में अभी भी आगामी दो दिनों तक तेज बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। राजधानी सहित नार्थ के इलाकों में होगी सिर्फ हल्की से माध्यम वर्षा ही होगी। 

बस्तर में आज भारी बारिश
वही मौसम विभाग का अनुमान है कि बस्तर में आज भी भारी बारिश होगी। बस्तर के मौसम विभाग द्वारा 24 घंटे का अलर्ट भी जारी किया गया है। बस्तर के दस जगहों पर झमाझम बारिश दर्ज की गयी थी। वही तगड़ा सिस्टम नही बनने की वजह से रायपुर समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश नही हो रही है। रायपुर की बात कि जाये तो यहाँ अभी तक  सिर्फ 10 इंच ही हुई है बारिश, जबकि 20 इंच बारिश होनी थी। इसी तरह से पूरे छत्तीसगढ़ में 20 इंच बारिश चाहिए लेकिन सिर्फ 15 इंच हुई है। ऐसे में प्रदेश में बारिश औसतन से 22 फीसदी कम दर्ज की गयी है। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक
मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू के मुताबिक मानसून प्रदेश में है सक्रिय लेकिन बस्तर के इलाकों में ज्यादा मेहरबान है इसलिए बस्तर के इलाको में भारी बारिश हो रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है आने वाले समय में अच्छी बारिश होगी। अभी वर्तमान में जो सिस्टम प्रदेश में बने है लेकिन इन सिस्टमो का झुकाव सबसे ज्यादा बस्तर के इलाको में है। जब तक कोई तगड़ा सिस्टम नहीं बनेगा तब तक तेज बारिश की उम्मीद बहुत कम है।