Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : रेलवे स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस में सवार एक महिला के पर्स से लाखों के गहने पार

image

Feb 3, 2020

सुनील वर्मा : ग्वालियर रेलवे स्टेशन से दतिया के लिए ताज एक्सप्रेस में सवार हो रही एक महिला यात्री के पर्स से अज्ञात चोरों ने लाखों के गहने पार कर दिए। चोरी का खुलासा तब हुआ जब महिला ट्रेन में सवार हो गई और उसने अपने पर्स पर नजर डाली तो उसके होश फाख्ता हो गए। लिहाजा उसने आनन-फानन में ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को स्टेशन पर रोका और मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस से की।

शादी समारोह में शामिल होने आईं महिला
पूजा यादव नाम की महिला अपने मायके ग्वालियर में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। सोमवार को पूजा वापस अपनी ससुराल दतिया जाने के लिए अपने भाई और अपनी छोटी बहन संगीता के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही दिल्ली से आने वाली ताज एक्सप्रेस में सवार हो रही थी, तभी अज्ञात चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर पूजा का पर्स से चेन सोने के जेवरात से भरा बॉक्स गायब कर दिया। पूजा की नजर जब पर्स पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और जीआरपी पुलिस में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई।

सुरक्षा पर उठाए सवालिया निशान
पूजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है, रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं। जिससे चोरों की पहचान नहीं हो पा रही। वहीं अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर स्टेशन पर सीसीटीवी बंद होने का ठीकरा जीआरपी ने रेलवे पर फोड़ा है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन आरपीएफ, जीआरपी यात्रियों के साथ सुरक्षा को लेकर सजग नहीं है। फिलहाल एक बार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजाम करने में रेलवे और पुलिस प्रशासन नाकाम साबित रहा है।