Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ : 17 साल देश की सेवा कर लौटे जवान का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

image

Feb 3, 2020

सुरेश नागर :  आर्मी में 17 वर्ष की ड्यूटी कर अपने घर नरसिंहगढ़ लौटे सेना के जवान के स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चंपी मोहल्ला निवासी मनीष चोपड़ा इंडियन आर्मी की पायनियर रेजिमेंट जम्मू के राजौरी सेक्टर में पदस्थ थे। सेना में बतौर ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाऐं पूरी कर अपने शहर लौटने पर सोमवार को नागरिको ने उनका भव्य स्वागत किया। बस स्टैंड पर स्वागत के बाद डीजे, ढोल के साथ उन्हे घोड़े पर सवार कर जुलुस की शक्ल में घर लाया गया। जहां उनकी  माता आशादेवी, पिता कैलाश नाराण चोपड़ा और परिजनो ने उनकी मंगल तिलक किया। शहर के प्रमुख स्थानो से निकले जुलुश में शहरवासी भी शामिल हुए और स्थान-स्थान पर लोगो ने माला पहनाकर सैनिक का अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद युवाओ ने जमकर भारत माता, वंदे मातरम के जयकारे लगाए।

युवाओं को दे रहे निशुल्क ट्रेनिंग -
उल्लेखनीय है कि सेना के जवानो को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ मनीष ने शहर में लक्ष्य भेद नामक अकादमी गठित की है। जिसके माध्यम से वह शहर के युवाओं को सेना, पुलिस भर्ती के लिए निशुल्क ट्रेनिंग भी देते है। जब कभी छुट्टियों में वह शहर आते तो स्टेडियम ग्राउन्ड पर जाकर युवाओं को देश सेवा के लिए भी तैयार भी करते हैं। अकादमी के युवाओं सहित नगरवासियों ने मिलकर उनका सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान चोपड़ा ने बताया कि वह इसी तरह आगे भी युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। साथ ही उनका कहना है कि भले ही वह अपनी ड्यूटी पूरी कर चुके हैं लेकिन देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।