Feb 6, 2020
विनोद शर्मा : ग्वालियर में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। भतीजे ने अपनी ही चाची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यहां आरोपी भतीजा एक साल से चाची को डरा धमका कर शोषण करता आ रहा था। महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरसअल मुरार थाना क्षेत्र के एमएस एमएस चौराहा निवासी 27 वर्षीय महिला ने शिकायत कि उसका पति आर्मी में पदस्थ है और अक्सर ड्यूटी पर बाहर रहने के कारण वह अकेली रहती है। एक साल पहले उसके पति के भाई का बेटा उनके घर पर आया और उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया साथ ही धमकी दी है कि अगर उसने मुंह खोला तो वह उसे बदनाम कर देगा। धमकी और लोकलालच के चलते वहां शांत रही तो आरोपी लगातार उसका शोषण करता रहा। जब उसका शोषण असहनीय हो गया तो उसने अपने पति को इसकी शिकायत की। मामले का पता चलते ही पति उसे थाने लेकर पहुंचा और घटना की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।