Loading...
अभी-अभी:

शादी के 6 महीने बाद ही युवक ने लगाई फांसी, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

image

Nov 15, 2019

अज़हर शेख : अपनी शादी के 6 माह बाद ही एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पत्नी घर लौटी तो पति को फांसी पर लटका देख तुरंत आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है।

बता दें कि, विदिशा जिले से 2 वर्ष पहले इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहकर नौकरी कर रहे 30 वर्षीय रामनारायण ने अपने साथ काम करने वाली युवती से कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद दोनों पति पत्नी अपना जीवन यापन कर रहे थे। उसने पत्नी के काम पर जाने के बाद ही अपने आप को फंदे से लटकाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही परिजनों से कोई कारण का पता लगा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।