Loading...
अभी-अभी:

अब मोबाइल एप्प से घर बैठे उपलब्ध होंगी बच्चों की पढ़ाई से संबंधित जानकारी

image

Jul 18, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के प्राइवेट स्कूलों की तरह, अब सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की अटेंडेंस, पढ़ाई व दूसरी जानकारियां मोबाइल एप्प से अपडेट रखी जाएंगी। मुरार क्षेत्र के 10 सरकारी स्कूलों में अगले महीने से इसकी शुरुआत की जाएगी। 

मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी पूरी जानकारी
दरअसल शिक्षा विभाग के साथ इसको लेकर ग्वालियर पूर्व से विधायक मुन्नालाल गोयल ने एक मोबाइल एप तैयार कराया है, जिस पर स्कूल के स्टाफ बच्चे और बच्चों के पेरेंट्स को जोड़ कर रखा जाएगा। बच्चे स्कूल पहुंचे या नहीं पहुंचे उनकी पढ़ाई कैसी चल रही है और वह पढ़ाई ठीक कर रहे हैं या नहीं इन सभी सवालों के जवाब इस ऐप के जरिए बच्चों के परिजनों को मिल जाया करेंगे और ऐसा होने पर बच्चों पर निगरानी और उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के प्रयास आगे बढ़ने की उम्मीद है।

शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार का प्रयास
विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की अटेंडेंस व शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक एप्लीकेशन तैयार कराया है और वे इस ऐप को अगस्त के महीने में पूर्व विधानसभा के करीब 10 स्कूलों में शुरू करने जा रहे हैं।