Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

image

Mar 14, 2019

संदेश पारे : हरदा जिला अस्पताल में बुधवार शाम शुक्ला कालोनी निवासी एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उसे सीजर के पहले लगने वाले इंजेक्शन से जच्चा ओर बच्चा दोनों की मौत हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर्स की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जिसके कारण जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल लगाना पड़ा।

बता दें कि हरदा की शुक्ला कालोनी में रहने वाली सुनीता पति विशाल चौरसिया को उनसे परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. भारती शिवहरे के निजी क्लीनिक पर पिछले नौ महीने से उपचार कराया जा रहा था। आज भी उनके द्वारा डॉ शिवहरे के घर में महिला का चेकअप कराया था। जहां उनके द्वारा उनसे पांच हजार रुपए लेकर जिला अस्पताल में सीजर करने की बात कही थी।

परिजनों ने किया हंगामा
डॉ के बताए मुताबिक परिजनों ने अपनी बहू को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। लेकिन शाम को सीजर के पहले बेहोशी के लिए लगाए जाने वाले इंजेक्शन की वजह से उसकी मौत हो गई। अचानक से अपनी जवान बहु की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ। अपनी बहु की एकदम से मौत होने की वजह से परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल को लगाना पड़ा।

सोनोग्राफी सेंटर कुछ दिनों पहले किया था सील
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले भी डॉ. भारती शिवहरे की जगह उनके पति डॉ. अजय शिवहरे के द्वारा उनके घर पर सोनोग्राफी करने की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने डॉ. शिवहरे के घर पर संचालित होने वाले सोनोग्राफी सेंटर की सील किया था।

एडीएम डॉ प्रियंका गोयल पहुंची ​परिजनों से मिलने
उधर प्रसूता की मौत होने से उसके परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए एडीएम डॉ प्रियंका गोयल एवं एसडीएम हरीसिंग चौधरी देर रात तक अस्पताल में मौजूद रहे। उसके द्वारा मृतिका के परिजनों को धीरज बंधाया गया। वही मामले में लगाये गए लापरवाही के आरोप को लेकर परिजनों के बयान भी दर्ज कराए गए।एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने महिलाओं को समझाइश भी दी साथ ही उन्हें इस मामले में उचित कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल में हरदा एवं टिमरनी के एसडीओपी,एएसपी सहित टीआई ओर पुलिस जवानों को तैनात किया गया।