Loading...
अभी-अभी:

आंगनबाड़ी में मिलने वाले खाने को लेकर भड़कीं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी

image

Sep 26, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर की आंगनबाड़ियों में भंड़ारे की पूड़ी मिलने की खबर दिखाए जाने के बाद अब जिले के कलेक्टर ने आंगनबाड़ियों में खाना सप्लाई करने वाले समूह पर एफआईआर के आदेश दिए है। दरअसल बुधवार को प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र में अपने दौरे पर थी। 

चार आंगनबाड़ियों का किया निरीक्षण
बता दें कि इस दौरान इमरती देवी ने मुरार ब्लॉक की चार आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे आंगनबाड़ी में मिलने वाले खाने को लेकर देखकर भड़क गयी। इमरती देवी आंगनबाड़ी की किचन में पहुंच गयी। जहां सफेद पन्नी में 25 बच्चों के लिए केवल 20 पूडीयां रखी हुई थी, वो भी सख्त यानी कल की। जिसको देखकर वो आग बबूला हो गयी।

कलेक्टर ने दिए एफआईआर के ​आदेश
आनन-फानन मे महिला बाल विकास विभाग के अफसर भी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद इमरती देवी ने संबधित आंगनबाड़ी के समूह के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन अब कलेक्टर ने इस मामले में एफआईआर के आदेश जारी कर दिए है।