Loading...
अभी-अभी:

आय से अधिक संपत्ति के मामले में टैक्स असिस्टेंट राजेश मालवीय के रसूलिया आवास पर सर्च कार्रवाई

image

May 28, 2019

देवेंद्र पटेल : होशंगाबाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त संगठन भोपाल ने आज होशंगाबाद में कार्रवाई की। टीम ने होशंगाबाद में पदस्थ टैक्स असिस्टेंट राजेश मालवीय के रसूलिया आवास पर सर्च कार्रवाई की। इस दौरान एक टीम ने बैतूल के पैतृक निवास पर भी कार्रवाई की। होशंगाबाद वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ टैक्स असिस्टेंट राजेश मालवीय की महज 7 सालों में आय से कई गुना अधिक संपत्ति कमाने के शिकायत लोकायुक्त में की गई थी जांच में मामला साबित होने पर आज लोकायुक्त द्वारा होशंगाबाद और बैतूल में सम्पत्ति के दस्तावेज परीक्षण सहित सर्च कार्रवाई की। अधिकारियों की टीम ने संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं, सघन जांच-पड़ताल की जा रही है।

लोकायुक्त जांच टीम के मुताबिक कमर्शियल टैक्स के होशंगाबाद सर्किल में पदस्थ टैक्स असिस्टेंट राजेश मालवीय ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर परिजनों के खातों के माध्यम से संपत्ति रूट की है। जिसकी जांच लोकायुक्त द्वारा की जा रही है।लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक प्राथमिक तौर पर सेवाकाल के महज 7 सालों में इतनी अधिक संपत्ति अर्जित करना संभव नहीं है जिसकी शिकायत के बाद जांच की जा रही है। जांच के दौरान पर लोकायुक्त द्वारा क्रय की गई संपत्ति और खर्चों के संबंध में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद लोकायुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए सर्च वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। जारी किए गए वारंट के आधार पर होशंगाबाद और बेतूल में यह कार्रवाई की जा रही है फिलहाल टीम ने जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है।