Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : वनक्षेत्र के बाहर वनाच्छादन बढ़ाने के संबंध में वन विभाग की कार्यशाला

image

Feb 3, 2020

विकास सिंह सोलंकी : अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. पी.सी. दुबे के निर्देशानुसार मालवा क्षेत्र में वनक्षेत्र के बाहर वनाच्छादन बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ द्वारा वन क्षेत्र में हुए नवाचार और वनों को लेकर जानकारी दी गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इन्दौर स्तिथ वनमण्डल के सभागार नव रतन बाग में किया गया है। 

इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों, आयुक्त उद्यानिकी मिशन, कृषि वैज्ञानिक राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर, भारतीय वन प्रबंध संस्थान भोपाल आदि के वक्तागणों ने अपनी अपनी राय रखी। वन विभाग द्वरा इसमें किसान को भी आमंत्रित किया गया। इस कार्यशाला को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. पी.सी. दुबे, आयुक्त उद्यानिकी डॉ. एम कालीदुरई, प्रोफेसर एम.एम. पटेल, सतीश अग्रवाल, कृषि विज्ञानिक बीबीएस बुंदेला, जीएस सिंह, जमनालाल पाटीदार, अरुण पारिख और प्रेम पटेल द्वरा सम्बोधित किया गया, जिसमें सभी ने वन मंडल को लेकर अपनी राय साझा की साथ ही किसानों को उद्यानिक खेती, जैविक खेती सहित कई टिप्स दिए गए।