Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश : आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने मचाया हंगामा, विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की कही बात

image

Feb 3, 2020

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश में आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने बार-बार परीक्षा रद्द होने से नाराज होकर मोर्चा खोल दिया है और ग्वालियर के आयुर्वेद कॉलेज में आज छात्रों ने जोरदार हंगामा किया है। दरअसल, मध्यप्रदेश में आयुर्वेद कॉलेज के बीएएमएस सहित अन्य परीक्षाएं आज से शुरू होना थी, लेकिन बीती रात मध्य प्रदेश साइंस चिकित्सा विभाग ने परीक्षा रद्द होने का आदेश जारी किया जिसके चलते आज कॉलेज में परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। 

परीक्षा देने आए इन छात्रों का कहना है, कि परीक्षाएं बार-बार रद्द होने से उनका सत्र 15 महीने से ज्यादा का हो चुका है। अगर परीक्षा इसी तरह से टलती रही और शैक्षणिक सत्र का समय बढ़ता रहा तो उनको वक्त पर डॉक्टर की डिग्री नहीं मिल पाएगी। इसी बात को लेकर परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों ने अपनी नाराजगी जताई और आयुर्वेद कॉलेज कैंपस में विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इन छात्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश के 20 सरकारी आयुर्वेद कॉलेज के 2 हज़ार छात्रों के साथ ही प्राइवेट कॉलेज के भी है। हज़ारों छात्रों की परीक्षाएं ना होने से नाराजगी है, छात्रों का कहना है कि सरकार और विभाग ने जल्द ही उनकी परीक्षा नहीं कराई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।