Aug 19, 2022
इंदौर: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडे (Ananya Pandey) और साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) अपनी आने वाली फिल्म लाइगर के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। दोनों ही जोरों शोरों से लाइगर फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अपनी आगामी फिल्म लाइगर (film liger) के प्रमोशन के लिए 17 अगस्त, बुधवार को इंदौर आए।
इंदौर आने से पहले दोनों ही स्टार हैदराबाद तक अपने घर पर मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। यहां पर विजय देवरकोंडा की मां ने फिल्म की रिलीज से पहले एक पूजन का आयोजन किया है। जिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में विजय के साथ अनन्या पांडे को भी देखा जा रहा है। दरअसल, लाइगर फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
दोनों खाना चाहते हैं इंदौरी डिश
स्टार ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि वह इंदौर के पोहा जलेबी, सेव टमाटर की सब्जी खाना और यहां के सराफा चौपाटी जरूर जाना चाहते है। हालांकि दोनों स्टार के पास वक्त बहुत कम है, लेकिन वह इंदौरी खाने का लुफ्त जरूर उठाएंगे।
हर भाषा की फिल्म करना चाहती है अनन्या
अनन्या पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें साउथ की फिल्में पसंद है, लेकिन अपने आप को भाषा में नहीं बांधना चाहती। उन्हें हर तरह की फिल्में करना है। अनन्या ने कहा कि उनके पिता का फिल्म आंखें में किया रोल उन्हें काफी पसंद है और वह वही रोल एक बार करना चाहती है।
बॉलीवुड और साउथ मिलकर बन रहा इंडिया: विजय देवरकोंडा
साउथ की फिल्मों को देशभर में मिल रहे हैं प्यार के सवाल के जवाब पर विजय देवरकोंडा ने कहा कि अब बॉलीवुड और साउथ मिलकर इंडिया बन रहा है। बॉलीवुड के कई एक्टर साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं। विजय देवरकोंडा ने बताया कि रणबीर कपूर और शाहरुख की फिल्में देखते रहे हैं। वहीं, अपने करियर के डाउन मोड पर चिरंजीवी की फिल्मों ने उन्हें हौसला दिया है।
ट्रोल्स पर क्या बोली अनन्या
रीपोर्टर के ट्रोलिंग वाले सवाल पर अनन्या ने कहा की वे भी एक इंसान हैं, कभी कभी उन्हें दुख होता है जब वे सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होती हैं और कभी-कभी वे ट्रोल्स को लेकर हंसती भी हैं फीर उन्होंने कहा की वे कड़ी मेहनत करने में भरोसा रखती हैं।