Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में सड़कों पर उतरी भाजपा, राज्य सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

image

Nov 4, 2019

दीपिका अग्रवाल : कर्जमाफी नहीं होने, बिजली के बिल ज्यादा भेजे जाने और बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं देने को लेकर सोमवार को प्रदेशभर में भाजपा सड़क पर उतरी और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी क्रम में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। 

किसानों के मुद्दे को लेकर आंदोलन करने पहुंची भाजपा ने किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक भी किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ। जबकि चुनाव के समय सरकार ने 10 दिन में कर्जमाफ करने का वादा किया था। सरकार के इस धोखे से किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है। उन्हाेंने आरोप लगाया कि बिजली बिल तो मिल रहे हैं, लेकिन बिजली नहीं दी जा रही है। जिस दिन किसान ने ठान लिया, यह सरकार अपने आप गिर जाएगी। प्रदर्शन के दौरान भाजपाईयों ने बढे हुए बिजली बिलों की होली भी जलाई।