Loading...
अभी-अभी:

सिलवानीः एसडीओपी ने पुलिस जवानों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

image

Nov 4, 2019

शिव राघुवंशी - नवंबर माह के द्वितीय पखवाड़े में संभावित रुप से अयोध्या प्रकरण में फैसला आने की संभावना के चलते पुलिस द्वारा सक्रियता बरती जा रही है। अंजान व संदिग्ध लोगों पर नजर रखे जाने के साथ ही थाना क्षेत्र में गस्त भी की जा रही है। आयोजित किए गए कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों के द्वारा सभी पुलिस जवानों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिए गए कि वह अपनी डयूटी के दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहे। आगामी दिनों में अयोध्या पर उच्च न्यायालय का फैसला आना है। इसे लेकर पुलिस विभाग के द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन पूरी गंभीरता से किया जाना है। कार्य के प्रति लापरवाही ना बरती जावे।

थाना परिसर में पुलिस जवानों ने किया मार्कड्रिल

एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया कि पुलिस अधिक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में समूचे जिले में पुलिस द्वारा सक्रियता बरती जा रही है। असामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों पर कार्यवाही की जा रही है। टीआई आशीष धुर्वे ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही। सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट से माहौल खराब होता है। ऐसी पोस्ट डालने वालों पर सायबर कानून के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। रविवार को थाना परिसर में एसडीओपी पीएन गोयल व टीआई आशीष धुर्वे के द्वारा थाने में तैनात सभी पुलिस जवानों को एकत्रित कर सुरक्षा की रिहर्सल कराई जाकर मार्कड्रिल भी कराई गई। दोपहर के समय पुलिस के द्वारा नगर में फ्लेग मार्च निकाला गया। थाना परिसर से प्रारंभ हुआ पुलिस का फ्लेग मार्च नगर की गलियों व सड़कों से गुजरा। इस दौरान पुलिस जवानों के द्वारा जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।