Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : गरीबों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, कलेक्टर ने दिए आदेश

image

Jul 12, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर में ऐसे गरीबों के राशन कार्ड निरस्त होंगे, जिन्होंने पिछले चार माह से उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं लिया है। इंदौर कलेक्टर ने ऐसे कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त करने के आदेश दिए है।

राशन कार्ड आधार से लिंक
इंदौर जिले में लगभग 90 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से लिंक हो चुके है लेकिन अब भी कुछ ऐसे कार्ड धारक है जो ना तो कार्ड को आधार से लिंक करवा रहे है और ना ही कई महीनों से राशन ले रहे है। कलेक्टर लोकेश जाटव ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ऐसे कार्ड धारकों को चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कार्ड होंगे निरस्त
उन्होंने कहा कि आगामी दो हफ़्तों में शत प्रतिशत कार्ड को आधार से लिंक किया जाए और ऐसे कार्ड धारक जिन्होंने पिछले चार माह से राशन नहीं लिया है उनके कार्ड निरस्त किये जाए। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए है। राशन कार्ड के आधार से लिंक होने पर ना सिर्फ उचित मूल्य  दूकान पर होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी, बल्कि फर्जी तरीके से बने कार्ड की भी जानकारी सामने आएगी।