Loading...
अभी-अभी:

सिंगपुरः बेलरदोना के सूने मकान में 16 बोरी अवैध तेंदूपत्ता पकड़ा गया

image

Jul 12, 2019

टी.एल. सिन्हा- मगरलोड-ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बेलरदोना के एक सूने मकान में अवैध तेंदूपत्ता संग्रहण करने का मामला प्रकाश में आया है। उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहन्दी प्रभारी अधिकारी आशीष आर्य ने मुखबिर की सूचना पर सूने मकान में अवैध तेंदूपत्ता की जानकारी होने पर 2 दिन से मकान के बाहर चौकीदार बैठाया गया था। ग्रामीणों से पूछताछ कर मकान मालिक का पता लगाया गया। पता चला कि वर्तमान में मकान मलिक रायपुर निवासरत है। मोबाइल में जानकारी देकर उपस्थित होने कहा गया। मकान मालिक ने एक व्यक्ति को भेजकर मकान का ताला खुलवाया।

अवैध 16 बोरी तेंदूपत्ता की कीमत लगभग 60,000 रूपये

सूने मकान में जांच के दौरान 16 बोरी बड़ी झाल तेंदूपत्ता गड्डी बरामद किया गया। जिसे मोहंदी रेंज ऑफिस के गोदाम में रखा गया है। परिक्षेत्र अधिकारी आर्य ने बताया कि स्थानीय लोग शामिल हो सकते हैं। मकान मालिक का नाम जगदीश राम सिन्हा पिता मेहतर सिन्हा जो कि वर्तमान में गरियाबंद क्षेत्र में न्यू मयूर बीडी का कारखाना चला रहा है। मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में रेंजर आशीष आर्य ने बताया कि मामला जांच कर पीओआर 13273/5 दर्ज किया गया है एवं संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी की गई है। इस सिलसिले में आगे भी जांच की जा रही है। एसडीओ के.एल. निर्मलकर ने इन अवैध 16 बोरी तेंदूपत्ता की कीमत लगभग 60,000 रूपये बताया है।