Loading...
अभी-अभी:

सतना जिले में फैली बाघ की दहशत, बाघ को देखने तमाशबीनों का लगा हूजूम

image

Jul 12, 2019

वरूण शर्मा : मध्यप्रदेश के सतना जिले के हरियारी गांव में आज बाघ दिखने से दहशत फैल गई। बाघ गांव में बीचो बीच झाड़ियों में छिपा था। बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहशत में आये और अनान फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन अमले ने पद चिन्ह देखकर बाघ की मौजूदगी बताई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वन अमले को बाघ गाँव के बीच झाड़ियों में छिपा दिखा वन अमले ने हवाई फायर किया और बाघ को गाँव से जंगल की ओर खदेड़ा। 

बाघ को देखने के लिए तमाशबीनों का लगा हूजूम
ग्रामीणों में बाघ को देखने के लिए तमाशबीनों का हुजूम लगा रहा। ग्रामीणों में बाघ का कौतूहल दिखा तो वहीं दहशत की भगदड़ भी दिखी। हालांकि बाघ ने अभी किसी तरह की जान माल का नुकसान नही किया है लेकिन ग्रामीण दहशत में है। फिलहाल तो बाघ गांव से लगे जंगल में ओझल हो गया। 

ग्रामीणों को दी धैर्य रखने की नसीहत
वन अमले द्वारा रेस्क्यू न करते हुए ग्रामीणों को धैर्य रखने की नसीहत दी है। साथ ही ये कहा कि रात होते ही ये बाघ जहां से आया है। वहीं वापस चला जायेगा। वन अधिकारी का मानना है कि रामनगर का अहिरगाव सोन नदी से लगा है। जिसके चलते बाघ यहाँ आ जो सीधी के संजय टाइगर रिसर्व का मालूम होता है। हालांकि वन अधिकारी कोई पुख्ता दावा नही कर रहे है।