Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय प्रबंधन ने की एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नए जानवरों की मांग

image

Aug 1, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर स्थित कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में जल्द ही कुछ और दिलचस्प मेहमान आने वाले है। इनमें बन्दर की एक प्रजाति बबुन, ब्लैक बक और सारस जैसे जानवरों के नाम शमिल हैं, ये नए मेहमान अगले कुछ महीनो में पर्यटकों को जू में देखने को मिलेंगे।

अच्छी ब्रीडिग के चलते जानवरों की बढ़ी संख्या
दरअसल, इंदौर के जू में सही देखभाल और अच्छी ब्रीडिग के चलते जानवरों की संख्या काफी बढ़ गयी है, जिसमें सबसे उपर नाम बब्बर शेर का है। इनकी संख्या इंदौर जू में 11 हो गयी है, वहीं अब इन शेरों की देखभाल का खर्च भी जू प्रबंधन के लिए अधिक पड़ रहा है, जिसके मद्देनजर जू प्रबंधन ने देशभर के जू से संपर्क कर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नए जानवरों की मांग की थी।

इंदौर के लोग जू में देख सकेंगे आकर्षक जानवर
बता दें कि पंजाब जू ने इंदौर से लायन का एक जोड़ा माँगा है,जिसके बदले वहां से इंदौर में बबुन, ब्लैक बक और सारस जैसे जानवर इंदौर में लाये जायेंगे। इसी तरह पुणे के जू से इसी प्रोग्राम में तहत एक मादा बब्बर शेर के बदले अजगर लाने की तैयारी है। अगले कुछ महीनों में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के बाद इंदौर के लोग जू में इन नए और आकर्षक जानवरों को देख सकेंगे।