Loading...
अभी-अभी:

मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगा रहे लाखों श्रद्धालु, भगवान कामतानाथ से मांग रहे मन्नतें..

image

Aug 1, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : सावन मास की हरियाली अमावस्या को चित्रकूट पहुंचे लाखों श्रद्धालु, मंदाकिनी में डुबकी लगाकर आस्था के केंद्र कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करके भगवान कामतानाथ में मत्था टेक रहे हैं और मन्नते मांग रहे हैं। बता दें कि हरियाली अमावस्या को देश के कई प्रांतों से श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे हुए हैं। लगभग 7 लाख की संख्या में अब तक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जो कि चित्रकूट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के भी दर्शन कर रहे हैं।

मेला क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध भी किए गए हैं, प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने के अलावा मंदाकिनी के रामघाट व भरतघाट में गोताखोर व नावों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं जिससे मंदाकिनी में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया जा सके।

बैरिकेटिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने के ​इतंजाम
इसके साथ ही मेला क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चित्रकूट नगर परिषद के द्वारा साफ-सफाई पेयजल एवं बिजली की सतत आपूर्ति की व्यवस्था भी की गई है।