Loading...

चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन आने को लेकर निगम ने की तैयारी, शहर की कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी बनाने की कवायद शुरू

image

Sep 2, 2019

विकास सिंह सोलंकी : देश में स्वच्छता में तीन बार नंबर वन शहर इंदौर निगम ने चौथी बार स्वछता में अपना ख़िताब बरकरार रखने की तैयारी शुरू कर दी है। चौथी बार नंबर वन रहने के लिए इंदौर निगम ने अब शहर की कॉलोनियों को कचरा मुक्त बनाने पर कार्य कर रहा है। जिसके लिए प्रथम चरण में निगम अधिकारी निगम के सभी झोनो से तीन से चार कॉलोनियों को चिन्हित किया है जिन्हें अब जीरो वेस्ट कालोनी बनाने के लिए काम शुरू किया जाएंगे।

स्वच्छता में नंबर वन ख़िताब बरकरार रखने की कवायद
गौरतलब है की इंदौर नगर निगम लगातार चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन ख़िताब बरकरार रखने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर निगम अधिकारी अब इंदौर की कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कालोनी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। निगम अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया निगम आयुक्त आशीष सिंह के निर्देश पर अब शहर की 100 कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी बनाया जाएगा। मतलब अब शहर की कॉलोनियों मेें से निकलने वाले कचरे का निपटान वहीं किया जाएगा जिससे शहर की स्वछता में और निखार आऐगा। 

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन
शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए निगम द्वारा पांच सौ से ज्यादा छोटे बड़े वाहन दौड़ना पढ़ते है और इसके अलावा बड़े वाहन ट्रांसफर स्टेशनों से कचरा ले जाने के लिए भी लगाए जाते है। इन पर हर साल करोड़ों की राशि खर्च होती है। इसी को लेकर इंदौर नगर निगम दवरा नई रणनीति बनाई जा रही है। जिसको लेकर शहर की कॉलोनियों को जीरो वेस्ट बनाने की कवायद की जा रही है जिससे कालोनिया तो और साफ सुथरी होंगी वही निगम के खजाने से लगने वाले करोड़ो रूपये की बचत भी होंगी।