Loading...
अभी-अभी:

इंदौर नगर निगम ने लेफ्ट टर्न में बाधक बन रहे सांई मंदिर को हटाया, मंदिर हटते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू

image

Oct 11, 2019

दीपिका अग्रवाल : हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए लेफ्ट टर्न में बाधक बन रहे साई मंदिर को हटा दिया। विरोध की आशंका के चलते मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, लेकिन हल्के फुल्के विरोध के बीच प्रशासन मंदिर हटाने में सफल रहा। मंदिर हटते ही लेफ्ट टर्न के लिए सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है।

साईं मंदिर लेफ्ट टर्न में बाधक
दरअसल व्हाइट चर्च के पास स्थित साईं मंदिर लेफ्ट टर्न में बाधक बन रहा था। इस मंदिर को हटाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा कई बार प्रयास किए गए लेकिन हर बार हिन्दू संगठनों के भारी विरोध के कारण असफलता ही हाथ लगी। सड़क चौड़ीकरण और लेफ्ट टर्न को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खण्ड पीठ में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मंदिर को हटाते हुए लेफ्ट टर्न बनाने के आदेश दिए थे। 

मंदिर को हटाने के लिए गुपचुप तैयारी
कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने मंदिर को हटाने के लिए गुपचुप तैयारी की थी, करीब दस दिन पहले ही व्हाइट चर्च की अंदरूनी दीवार खड़ी कर ली थी। कार्रवाई का विरोध ना हो इसके लिए अलसुबह का समय चुना गया। निगम की टीम जब मंदिर हटाने पहुंची तब पुजारी और मंदिर समिति के पदाधिकारी पूजा की तैयारी कर रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें हटाया तो उन्होंने विरोध प्रारम्भ कर दिया। विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए थाने भिजवा दिया। मंदिर समिति के लोग हटते ही पुलिस ने तुरंत सांई प्रतिमा को विधि विधान से पूजन कर हटाने के बाद मंदिर को हटा दिया गया।