Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया के बचाव में उतरे कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर

image

Oct 11, 2019

विनोद शर्मा : कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बचाव में उतर आये है। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने जो कहा है, वह ठीक है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि 2 लाख रुपये का किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन अभी भी कुछ किसान है जो परेशान हैं। जिनका कर्जा कमलनाथ सरकार जल्द माफ करेगी। क्योंकि कमलनाथ सरकार किसानों के कर्जमाफी के लिए कटिबद्ध है। 

प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान
इसके साथ ही भिंड में धारा 370 के समर्थन में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर होर्डिंग पर प्रद्युम्न सिंह ने कहा है कि मुझे नहीं मालूम है, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का कहां पर होर्डिंग लगा है। इसके साथ ही प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट का भी समर्थन किया है। जिसमें दिग्विजय सिंह ने गौवंश को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा था। 

सरकार पूरा कर्जा करे माफ
बता दें कि कल भिण्ड में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही सरकार को घेरा था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि किसानों का जो कर्जा माफ हुआ है, वो पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। केवल 50 हजार का कर्जा माफ हुआ है। जबकि 2 लाख का बोला था। इसलिए दो लाख का कर्जा माफ होना चाहिए।