Loading...
अभी-अभी:

सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस को शोकाज नोटिस जारी

image

Jan 30, 2018

**इंदौर**। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम के आयुक्त और महापौर लगातार कवायद कर रहे हैं, लेकिन निगम के ठेकेदार ही इस कवायद को पलीता लगा रहे हैं। ऐसे में महापौर और निगमायुक्त ने ठीक से काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का फैसला लिया है । इसके तहत कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी वाला सबसे पहला शोकॉज नोटिस संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन भोपाल को जारी किया गया है, जो इंदौर में सुलभ शौचालयों का संचालन और देखरेख कर रही है। **पाई गईं खामियां....** दरअसल स्वच्छता के मद्देनजर शहर भर में ना सिर्फ सार्वजनिक शौचालय और सुविधा घरों का निर्माण करवाया गया है बल्कि इनमें स्वच्छता और सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन बीते दिनों निगमायुक्त मनीष सिंह द्वारा कुछ शौचालयों का निरीक्षण किया गया था,इस दौरान सुलभ शौचालयों में कई खामियां निगमायुक्त को नजर आई। कहीं शौचालय में फ्लोरिंग उखड़ा हुआ मिला, तो कहीं पानी के डब्बे ही नहीं मिले, कुछ में नलों की टोटियां टूटी हुई मिली तो कुछ में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिली। ऐसे में सुलभ कंपनी के व्यवस्थापक को निगमायुक्त की और से निर्देश दिए गए थे कि सभी स्थानों पर कमियों को दूर किया जाए, लेकिन निगमायुक्त और महापौर के आदेश के बावजूद दो माह बीतने के बाद भी कमियां दूर नहीं हुई। ऐसे में अब महापौर और निगम कमिश्नर ने इसे कम्पनी की लापरवाही मानते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी वाला शोकाज नोटिस जारी किया है। निगम कमिश्नर मनीष सिंह का कहना है कि स्वच्छता के मामले में किस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यही वजह है कि कमियां दूर करने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किया गया है हालाँकि नोटिस जारी होते ही कम्पनी भी हरकत में आ गयी है, और सुधार की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। **169 शौचालयों का संचालन...** गौरतलब है कि सुलभ कम्पनी इंदौर में इस समय 169 शौचालयों का संचालन और देखरेख कर रही है, और कम्पनी द्वारा संचालित किए जा रहे आधे से अधिक शौचालयों में कमियां देखी जा सकती हैं।