Aug 1, 2019
विकास सिंह सोलंकी : इंदौर में जयरामपुर कॉलोनी से लेकर गौराकुंड चौराहे पर होने वाले सड़क निर्माण के ख़िलाफ़ व्यापारी जहा सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं गुरुवार को व्यापारियों को कांग्रेस के नेताओ का साथ भी मिला है। इन्दोर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेटवर्त में व्यापारियों ने इन्दौर कमिश्नर आशीष सिंह से मिलाकात की है और मांग की है कि स्मार्ट सिटी को लेकर बनने वाले में व्यापारियों का कम से कम नुकसान हो इसका ध्यान दिया जाए साथ ही निगम कमिश्नर एक बार दौरा कर वहां की हालत और व्यापारियों की परेशानी समझे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सड़क चौड़ीकरण
दरअसल जयराम पुर कॉलोनी से लेकर शीतलामाता बाजार तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सड़क चौड़ीकरण होना है। इसी को लेकर व्यापारी इसका विरोध कर रहे है 60 फीट चौड़ी इस रोड को लेकर कई व्यापारियों की दुकाने जा रही है। व्यापारियों की मांग है कि इस रोड की चौड़ाई कम की जाए जिससे व्यापारियों को कुछ राहत मिल जाएंगी इसी को लेकर गुरुवार को व्यापारियों को इंदौर कांग्रेस नेताओ का साथ मिला है और इंदौर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कांग्रेसी नेताओं के साथ व्यापारी निगम कमिश्नर से मिलने सिटी बस ऑफिस पहुंचे और अपनी बात रखी।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कही ये बात
कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीबाल ने बताया की हम स्मार्ट शहर प्रोजेक्ट के खिलाफ नहीं है हम भी चाहते हे इंदौर में विकास हो हमने व्यापारियों की परेशानी निगम आयुक्त के सामने रखी है और उन्हें दौरा करने के लिए अपील की है। गौरतलब है की इंदौर निगम कमिश्नर ने व्यापारियों को साफ कह चुके है कि शहर के विकास में आने वाली बाधाओं को तोडा जाएगा, उसके बाद भी व्यापारी लगतार प्रदर्शन और नेताओ के साथ अधिकारियो से मुलाकात जारी है।