Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में आज 10 से अधिक क्षेत्र के रहवासियों को जल संकट की समस्या से जूझना पड़ा

image

Dec 4, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर में आज लगभग 10 से अधिक क्षेत्र के रहवासियों को जल संकट की समस्या से जूझना पड़ा। इन क्षेत्रों में नर्मदा का पानी सप्लाई नहीं हो पाया क्योंकि शहर में 360 एमएलडी के बजाय 270 एमएलडी पानी का ही सप्लाई हो सका। दरअसल जलुद स्थित नर्मदा परियोजना के पंपिंग स्टेशन पर एक बार फिर इलेक्ट्रिक फ़ॉल्ट हो गया है, जिसकी वजह से मंगलवार देर रात को द्वितीय चरण के पम्प बंद हो गए थे, जिन्हें बमुश्किल सुधारा ही गया था लेकिन इसके तुरंत बाद तीसरे चरण के 90 एमएलडी के पम्प बंद हो जाने की वजह से शहर में 90 एमएलडी पानी कम पहुँच सका। 

दो पम्प बंद होने की वजह से शहर की लगभग बारह टंकिया ख़ाली रह गई, वहीं कुछ टंकियों में कम दबाव से पानी सप्लाई किया गया। नगर निगम के जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुँच पाया है, वहाँ टैंकरों के माध्यम से व्यवस्था करवाने की कवायद की जा रही है। उनके मुताबिक़ जल्द ही जलूद में ख़राब हुए पंप सुधारे जाएंगे और शहर की पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त होगी।