Dec 27, 2016
इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में लंबे समय से मेट्रो रेल को लाने की तैयारियां की जा रही है। अगले पांच सालों में प्रदेश के दो प्रमुख शहर इंदौर व भोपाल में मेट्रो के दौड़ने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में भोपाल और इंदौर के एक मेट्रो रूट को मंजूरी मिल गई है। इन तीन रूटों पर मेट्रो ट्रैक बिछाने और रेल दौड़ाने में 14500 करोड़ रुपए का खर्च होगा। कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी है। सरकार का दावा है कि 2017 में तीन रूट पर काम शुरू कर देंगे और 2022 तक इंदौर और भोपाल में मेट्रो की सौगात मिल जाएगी।
इंदौर में यहां चलेगी मेट्रो
-राजवाड़ा से लेकर निनौरा के बीच 31.55 किमी रूट पर मेट्रो टै्रक बिछाया जाएगा।
मेट्रो से हैं उम्मीदें
तय रूट्स में साइट क्लीयरेंस की मुश्किलों को दूर करके रूट बनेगा। मप्र मेट्रो रेल कंपनी के अधिकारी कमल नागर के मुताबिक, टीम निरीक्षण मौके का करेगी। इंदौर में प्रोजेक्ट में बड़ी टीम काम करेगी, तभी लक्ष्य समय में प्रोजेक्ट पूरा हो सकेगा। हालांकि मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण और बीआरटीएस को लेकर भी अनुभव अच्छे नहीं रहे। मेट्रो से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं।
ऐसी चुनौतियां है सामने
-ट्रैक वाले क्षेत्रों से घनी आबादी हटाई जाना
-राजवाड़ा शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र है, जहां से रूट निकालना और आसपास डिपो बनाना
-राजवाड़ा क्षेत्र में घनी आबादी और बाजार को शिफ्ट करना
लोक परिवहन के सबसे अहम प्रोजेक्ट मेट्रो की सवारी के लिए फिलहाल इंदौरियन्स को इंतजार नहीं करना होगा।








