Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में राशन दुकानों की पीओएस मशीन अपडेट नहीं, गरीबों को नहीं मिल सका खाद्यान्न

image

Oct 29, 2019

अरविंद दुबे : जिला प्रशासन के दावों के बावजूद जबलपुर जिले की ज्यादातर राशन दुकानों की पीओएस मशीन अपडेट नही हो सकी जिससे गरीबो को खाद्यान्न नही मिल सका। राज्य शासन ने एक आदेश के तहत सभी राशन दुकानों में नयी पीओएस मशीन लगाने का निर्णय लिया था जिसमे नए साफ्ट वेयर के अनुसार गरीबो को खाद्यान्न वितरण किया जाना था। जिला प्रशासन ने इस आदेश के बाद सभी राशन दुकानों से पुरानी पीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण बंद कर दिया था।

नयी पीओएस मशीनें लगाने का काम प्रारम्भ 
शासन के आदेश के अनुसार जिले की सभी 995 राशन दुकानों में दीपावली के पूर्व नयी पीओएस मशीनें लगाने का काम प्रारम्भ तो कर दिया गया।लेकिन सॉफ्टवेयर को तय समय पर अपडेट न करने से जिले की आधे से ज्यादा राशन दुकानों से गरीबो को खाद्यान्न का वितरण नही किया गया जिससे गरीबो को त्यौहार पर खाद्यान्न नही मिल पाया। अब जिला प्रशासन ने इस काम में तेजी लाने के प्रयास किये है और शेष बची राशन दुकानों की पीओएस मशीनों के साफ्ट वेयर को अपडेट करने का किया जा रहा है। 

राशन दुकानों से राशन का वितरण प्रारंभ 
खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है की इस सप्ताह में सभी राशन दुकानों से राशन का वितरण प्रारंभ हो जाएगा। ईधर राशन दूकान संचालक सबसे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि एक तरफ खाध्य विभाग के अधिकारी पीओएस मशीनों के जल्द अपडेट होने का आश्वासन दे रहे हैं तो दूसरी तरफ हितग्राही राशन दूकान संचालको पर राशन आवंटित करने का दबाव बना रहे हैं ऐसे में राशन दुकान संचालक इस व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।