Loading...
अभी-अभी:

संत और पुजारियों का धरना आज भी जारी, कम्प्यूटर बाबा ने मांगा लिखित आश्वासन

image

Feb 15, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए संत और पुजारियों का धरना आज बुधवार को भी जारी रहा। संत-पुजारियों ने कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क अपना डेरा जमा लिया है। साधु मुख्य सड़क मार्ग पर धूनी रमा कर बैठ गए हैं। संतों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को आज बुधवार शाम चार बजे तक नहीं माना गया, तो वह शिवराज सरकार के खिलाफ तांडव करने मजबूर होंगे। जानकारी के अनुसार संतों के इस प्रदर्शन के चलते मार्ग की यातायात व्यवस्था आज बुधवार सुबह भारी प्रभावित रही। इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा और महंत मनमोहनदास राधे बाबा से चर्चा करने के लिए एडीएम जीपी माली और एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना मौके पर पहुंचे।

महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने अधिकारियों को दो टूब शब्दों में कहा कि जब तक सीएम चौहान या कोई अधिकारी, संतों की मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक संतों का यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान संतों ने सीएम चौहान एवं उनकी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

संतों की मांगें:-

गुरु-शिष्य परम्परा का ध्यान रखते हुए मंदिरों में पुजारी और उत्तराधिकारी के नामांतरण की नीति बनाई जाए। मठ-मंदिरों का प्रबंधक कलेक्टर को हटाकर सरकारी करण रोका जाए। . गौ-चर भूमि को मुक्त कर गौ शालाओं को दी जाए। मंदिरों की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाए। मंदिरों की कृषि भूमि की नीलामी पर स्थाई रूप से रोक लगाई जाए। मठ-मंदिरों के संबंध में सरकार द्वारा लाए जा रहे विधेयक को तत्काल निरस्त किया जाए।