Loading...
अभी-अभी:

जावरा में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अमानक स्तर का 12 क्विंटल से अधिक मावा नष्ट

image

Aug 3, 2019

अमित निगम : रतलाम मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार तथा जिला प्रशासन के निर्देशों पर रतलाम जिले में अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों पर लगातार कार्रवाई जारी है, तथा व्यापारियों के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा छापे डाले जा रहे हैं।

एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई

हालांकि रतलाम जिला खासकर जावरा में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार देखने में आ रही है। तो वही रतलाम में अधिकारी स्वस्थ होकर नींद निकालते नजर आ रहे हैं। आज पुनः जावरा एसडीएम के द्वारा जावरा के अमावती बाजार स्थित मावा गली से एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए लीलाधार अरोड़ा की मावा दुकान पर छापा मारा जहां पर एसडीएम के द्वारा 10 किलो एवं इससे अधिक के पैकेट बनाकर फ्रीजर में रखा अमानक स्तर का 12 क्विंटल 60 किलो मावा जप्त कर कर नष्ट किया गया।

पौने तीन क्विंटल मावा जप्त

इसके अलावा लगभग पौने तीन क्विंटल मावा जप्त कर सील किया गया तथा उसके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। एसडीएम के अनुसार सैंपल की जांच आने के पश्चात संबंधित व्यापारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद रतलाम शहर को छोड़कर आसपास के इलाकों में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी है। परंतु रतलाम अभी भी बड़ी कार्रवाई का इंतजार कर रहा है और अधिकारी चैन की बंसी बजा रहे हैं।