Loading...
अभी-अभी:

जयारोग्य अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल

image

Jul 30, 2019

धर्मेंद्र शर्मा : ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है। 

डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि सोमवार रात जयारोग्य अस्पताल के कैजुअल्टी इंचार्ज डॉ. एके बोहरे का एक मिनट बारह सैकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉ. बोहरे किन्हीं लड़कों से कह रहे हैं कि 500 रुपए से एक पाई कम नहीं होगी। वीडियो सुनकर लगता है किसी कागज पर साइन कराने को लेकर बातचीत हो रही है। बताया जा रहा है किन्ही एनसीसी के लड़कों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना था। इसीलिए डॉक्टर के पास पहुंचे थे।

मामले की होगी जांच
बता दें कि इस पर डॉक्टर कथित रूप से 500 रुपये रिश्वत देने की मांग कर रहा था। आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री तुलसी राम सिलावट ग्वालियर प्रवास पर आए हैं। स्वराज एक्सप्रेस के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में कहां है ,कि आप लोग ये मामला संज्ञान में लाये हैं, जांच की जाएगी।