Loading...
अभी-अभी:

जयारोग्य अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर, डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर जताई नाराजगी..

image

Nov 15, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके इसको लेकर संभागीय कमिश्नर एमबी ओझा और कलेक्टर अनुराग चौधरी निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने माधव डिस्पेंसरी में चलने वाली ओपीडी में पहुंच कर दवाइयों से लेकर ओपीडी में डॉक्टरों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे रेडियोलॉजी विभाग पहुंचे, जहां अल्ट्रासाउंड नहीं होने की शिकायत उन्हें मिली। इसके साथ ही अस्पताल में सुरक्षा कर रही कंपनी के गार्डों की वर्दी पर नेमप्लेट नहीं होने पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की और सुरक्षा में खामियां होने पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां नजर आई है।

निरिक्षण के दौरान खामियां
ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह में निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर अनुपस्थित मिले जो कुछ निरीक्षण की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान छोटी-मोटी कमियां संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर को नजर आएं लेकिन रेडियोलॉजी में उन्हें 1 महीने से मरीजों के अल्ट्रासाउंड ना होने की शिकायत मिली थी। जिसे उन्होंने तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं तो वहीं प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द जेएएच में पसरी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करें और मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराएं।

अब मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा..
ड्यूटी समय पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर संभागीय आयुक्त ने डॉक्टरों की एंट्री संबंधी रजिस्टर को तलब किया है और जल्द ही ओपीडी में सीसीटीवी व अटेंडेंस के लिए थंब इंप्रेशन मशीन के साथ-साथ डॉक्टरों की जानकारी डिजिटल डिस्पले की तैयारी करने की बात कही है। बता दें कि इसके चलते  कौन से कमरे में किस डॉक्टर की ड्यूटी है उनकी स्थिति के बारे में मरीज और उनकी अटेंडरों को जानकारी मिल जाएगी और उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ठीक इसी तरह सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों की ड्यूटी भी तय की जा रही है और उनकी स्थिति भी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से दर्शाई जाएगी कि किस समय पर कौन कर्मचारी सफाई ड्यूटी पर है।