Loading...

शुजालपुर : आंगनवाड़ी में अंडे वितरण को लेकर सियासत तेज, जैन समाज की महिलाओं ने जताया विरोध

image

Nov 15, 2019

संतोष राजपूत : प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी में अंडे वितरण को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। आज शुजालपुर नगर के जैन समाज की महिलाओं द्वारा विधायक इंदर सिंह परमार के यहां पहुंचकर महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नाराजगी जाहिर की है। 

बता दें कि, मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषक आहार के रूप में अंडे को शामिल किए जाने की खबरों के साथ ही अब जैन समाज ने इसका तेज विरोध शुरू कर दिया है। शुजालपुर में जैन समाज ने ज्ञापन सौंपा 
व शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार से मिलकर जैन समाज की महिलाओं ने बच्चों को आंगनवाड़ी में अंडे दिए जाने के प्रस्तावित निर्णय का विरोध किया। समाज की महिलाओं ने इसे गलत बताते हुए कहा कि बच्चों को यदि पोषक आहार दिया जाना है तो सरकार काजू बादाम दे, लेकिन अंडे को आंगनवाड़ी के पोषण आहार में शामिल न किया जाए। इस दौरान विधायक ने भी जैन समाज की महिलाओं का समर्थन करते हुए कहा कि वे इसका विरोध करते हैं और उचित मंच पर अपना पक्ष रखेंगे

क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए जैन समाज की महिलाओं ने मांग की है कि सरकार अपने अंडे के फैसले को वापस ले। अब देखना होगा कि सरकार अपना फैसला वापस लेती है या नहीं।