Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्र संगठनो का विरोध हुआ तेज, जेयू से संबद्ध निजी कॉलेजों पर उठे प्रश्नचिन्ह

image

Feb 24, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध 10 निजी कॉलेजों को प्राइवेट छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ छात्र संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे हैं तो वहीं जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन इसे शासन का आदेश बता रहा है।

दरअसल प्राइवेट छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाने के लिए 10 निजी महाविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग  के मौखिक निर्देश पर फार्म भरने की अनुमति दी गई है जबकि एनएसयूआई  ने पिछले सप्ताह ही प्रदर्शन कर मांग की थी की इन 10 कॉलेजों की जगह सभी कॉलेजों के फॉर्म भरने की छूट दी जाए या फिर किसी भी निजी कॉलेज को छूट नहीं दी जाए,जिसको लेकर एनएसयूआई ने जमकर  5 घंटे कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था जिसके बाद  प्रबंधन ने  लिखित में  आश्वासन दिया था कि महाविद्यालय की लिंक नहीं खोली जाएगी लेकिन इन सब के बावजूद शुक्रवार देर शाम अचानक लिंक खोल दी गई, लिंक को खोलने के पीछे विश्वविद्यालय इसे शासन के निर्देश का हवाला दे रहा है क्योंकि शासन ने निजी कॉलेजो को परमिशन दी, इसलिए लिंक खोली गई है।

जैसे ही लिंक खोलने की खबर एनएसयूआई को मालूम हुई ,जिसके बाद अब एक बार फिर से एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने निजी कॉलेजों की लिंक खोलने का विरोध दर्ज कराते हुए रजिस्ट्रार आई के मसूरी ,परीक्षा नियंत्रक एस के श्रीवास्तव और राजीव मिश्रा को बेशर्म के फूलों की माला पहनाई है और एनएसयूआई की ओर से इस पूरे मामले में भोपाल में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।