Nov 9, 2016
ग्वालियर। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए होने वाली संयुक्तस्नातक स्तरीय परीक्षा का कार्यकम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार 27 नवंबर को विभिन्न केन्द्रों दो पाली में आयोजित की जाएगी।
दो पाली में होगी परीक्षा
विभिन्न विभागों के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन रांची में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी।
16 को अपलोड होंगे एडमिट कार्ड
झारखंड एसएससी की मुख्य परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड 16 नवंबर 2016 से आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.jssc.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही उपलब्ध कराए जाएंगे। कोई भी प्रवेाश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।