Loading...
अभी-अभी:

बदलें पुराने नोट, शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे बैंक

image

Nov 9, 2016

पांच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के मौजूदा नोटों को सरकार द्वारा गत मध्यरात्रि से अवैध घोषित किये जाने के बाद गुरुवार से बैंक खुलने पर इन्हें बदलने के लिए लोगों की अपेक्षित भारी भीड़ तथा मान्य नकदी की उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुये शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे।

आम तौर पर रविवार और दूसरे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है लेकिन रिजर्व बैंक ने आज एक अधिसूचना में कहा 'बैंकिंग लेनदेन की लोगों की अपेक्षित भारी मांग के मद्देनजर शनिवार 12 नवंबर तथा रविवार 13 नवंबर को आम लोगों के लेनदेन के लिए बैंक में किसी नियमित कार्यदिवस की तरह काम होगा। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है।

बैंकों ने अपने स्तर भी खास इंतजाम किये हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 10 और 11 नवंबर पर उसकी सभी शाखाएं शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा 12, 13 तथा 14 नवंबर को भी बैंक खुला रहेगा।