Loading...

कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को सिंधिया की नसीहत, कोई भी मिलावटखोर मंत्रालय के आदेश के बिना छूटना नहीं चाहिए...

image

Oct 21, 2019

विनोद शर्मा : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को मंच से बड़ी नसीहत दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छिड़ा हुआ है लेकिन प्रशासन की कार्रवाई संदेह के दायरे में है, क्योंकि छापा पड़ने के बाद मिलावटखोरों को छोड़ दिया जाता है। कोई भी मिलावटखोर को मंत्रालय के आदेश के बिना नहीं छूटना चाहिए, क्योंकि अब मध्य प्रदेश में शुद्धता के लिये युद्ध हो रहा है। 

फूड टेस्टिंग लैब का भूमिपूजन
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर की सिरोल पहा़ड़ी के पास मौजूद मेहरा कॉलेनी में संभाग स्तर की फूड टेस्टिंग लैब का भूमिपूजन करने आएं हुए थे। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि थे। तो वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर और इमरती देवी भी मौजूद थे। जिन्होनें मिलावटखोरों को लेकर अपनी सरकार का जमकर बखान किया। वहीं मंच से सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की तारीफ की साथ ही उनकी ही सरकार के मंत्री और विधायकों को नसीहत दी है। 

फूड टेस्टिंग लैब का हो रहा निर्माण
बता दें कि फूड टेस्टिंग लैब का निर्माण 5 करोड़ की लागत से ग्वालियर में हो रहा है। साथ ही इसमें 18 करोड़ रूपए से आधिक की मशीन लगेंगी। जिनमें ग्वालियर अंचल के अमानक स्तर के फूड की जांच हो सकेंगी। अभी तक मिलावटखोरों के सेंपल भोपाल भेजे जाते थें।