Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ सरकार 6 महीने चल गई, यही बड़ी उपलब्धि है : नरोत्तम मिश्रा

image

Jun 17, 2019

कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मौजूदा सरकार को जमकर घेरा। बता दें कि नरोत्तम ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार 6 महीने चल गई यही बङी उपलब्धि है। 6 महीने में जनता ने सरकार की बैंड बजा दी है। जनता सरकार को छठी का दूध याद दिला रही है। इस सरकार का कोई भविष्य नहीं है इसलिए सरकार लूट में लगी हुई है वो दिन दूर नहीं जब आमजनता बिजली के तारों पर कपड़े सुखाएंगे।

मौजूदा सरकार ने प्रदेश के किसानों से लेकर युवाओं तक के साथ छलावा किया है। राहुल गाँधी ने बोला था कि सरकार बनने के 10 दिन के अन्दर किसानो का कर्ज माफ कर दिया जाएगा वरना मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा। न ही किसानो का कर्ज माफ हुआ ना ही मुख्यमंत्री बदला गया। किसानों को भी टोपी पहनाने से ये सरकार नहीं चूकी। वहीं छात्राओं को स्कूटी देने का वादा करने वाली इस सरकार ने स्कूटी तो दूर लैपटाप तक नहीं दिया।

प्रदेश में एक भी गौशाला नही बन पाई अभी तक। वहीं इस सरकार के मंत्रियो की बात करें तो उनको खुद पता नहीं कब तक मंत्री रहना है कब तक नहीं। मौजूदा सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा हमारे सर पर फोड़ देता है। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर पिछली सरकार ने गलत किया है तो मौजूदा सरकार कार्यवाई क्यों नहीं कर रही है।